BHOPAL NEWS- संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण के लिए तिरंगा रैली निकाली

भोपाल
। मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के तहत समाज को 15 अगस्त को प्रत्येक घर पर झण्डा लगाने के लिए पुस्तक भवन अरेरा हिल्स से तिरंगा रैली निकालकर अरेरा हिल्स पर कार्यालयों के सामने जागरूकता अभियान चलाया। 

इस अवसर पर भोपाल के सभी विभागों में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया। संविदा कर्मचारी अधिकारी नारे लगा रहे थे, 15 अगस्त को हर - हर तिरंगा घर - घर तिरंगा। इस रैली में संविदा कर्मचारियों ने म.प्र. में सभी विभागों और उनकी योजनाओं, परियोजनाओं में संविदा पर वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को होने वाले शोषण को भी दूर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील की कि वो 15 अगस्त को लाल परेड से संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा करें जिससे देश की अजादी सही मायने में सार्थक हो सके।

मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि वर्तमान में संविदा कर्मचारी नियमित शासकीय कर्मचारियों की तरह पूरे दिन कार्य करते हैं लेकिन उनको वेतन नियमित कर्मचारियों से एक चैथाई दिया जाता है, किसी प्रकार के भत्ते यहां तक कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति भी संविदा कर्मचारियों को नहीं दी जाती है, जब चाहे तब नौकरी से हटाने सेवा समाप्ती की धमकी दी जाती है। 

संविदा कर्मचारी की मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति और एक्सग्रेसिया का प्रावधान तक नहीं है । देश तो आजाद हो चुका अब संविदा कर्मचारियों को शोषण से अजादी चाहिए। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन 15 अगस्त को लाल परेड से संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा करके संविदा कर्मचारियों को संविदा के शोषण से आजादी दिलायें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!