मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के दोनों दिग्गज नेता प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद दिग्विजय सिंह को यजमान बनाकर भोपाल की पॉश कॉलोनी मिनाल रेजीडेंसी में हाई प्रोफाइल लाइफ बता रहे मिर्ची बाबा 8 अगस्त से जेल में बंद है। पिछले 10 दिनों में उनसे मिलने कांग्रेस पार्टी का एक भी नेता नहीं आया।
जेल प्रशासन ने बताया कि शुरुआत में मिर्ची बाबा ने जेल के अंदर अपना प्रभाव जमाने की कोशिश की। साथी कैदियों को बताया कि वह किस तरह चमत्कार कर सकता है लेकिन पर धीरे-धीरे शांत हो गया। कैदी मिर्ची बाबा से कई प्रकार के सवाल करते हैं। बातचीत के दौरान मिर्ची बाबा ने बताया कि उसे एक बॉलीवुड फिल्म से मिर्ची यज्ञ करने का आईडिया मिला था।
मिर्ची बाबा अब जेल में बंद दूसरे कैदियों के साथ बातचीत करके समय बता रहा है। उसे 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। 18 अगस्त तक जेल में मिर्ची बाबा से मिलने के लिए कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता नहीं आया। जबकि इसी भोपाल में मिर्ची बाबा के बंगले पर कांग्रेस नेताओं और उन से संबंध रखने वाले अधिकारियों का काफी आना-जाना था।