मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजभवन से समाचार मिला है कि राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल बीमार हो गए हैं। उनके अगले 4 दिनों के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाने की सूचना जारी की गई है।
मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश
एस.एन. साहू, IMD साइंटिस्ट, भोपाल, मध्य प्रदेश का कहना है कि डीप डिप्रेशन फिलहाल ओडिशा में है, लेकिन अगले 24 घंटों के अंदर उत्तरी मध्य प्रदेश तक आने की उम्मीद है। जिसके कारण अगले 2 दिनों में राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल में भी कल भारी बारिश हो सकती है।
रीवा में अफ्रीकन फीवर की पुष्टि, जानवरों के लिए खतरा
संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया ने रीवा जिले में मृत सूकर में अफ्रीकन फीवर की पुष्टि के बाद विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क रहने और रोकथाम के दिशा निर्देश जारी किए हैं। रीवा शहर में सूकरों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। मृत सूकरों के सेम्पल जाँच के लिए रीवा जिले के पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान को भेजे गए थे। नमूनों की जाँच से मृत सूकरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी की पुष्टि हुई है।