ZOMATO के लोगों को 96 हजार करोड़ का नुकसान, 169 तक पहुंचा शेयर 46 का रह गया

Bhopal Samachar
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो कि आज शेयर बाजार में जमकर पिटाई हुई। 1 साल पहले 76 रुपए वाला शेयर अपने ऑल टाइम हाई 169 तक पहुंच गया था लेकिन आज 46 रुपए का रह गया। यानी 1 साल में एक शेयर पर ₹20 का नुकसान हो गया। सोमवार को जोमैटो के शेयर ने टूटने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

ZOMATO- 1 साल पहले 76 का शेयर 115 में बिका था

NSE पर जोमैटो का शेयर 11.09% गिरकर 47.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 14% तक टूट गया था और अपने ऑल टाइम लो 46 रुपये तक पहुंच गया था। बता दें Zomato Stock पिछले साल 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। कंपनी का आईपीओ प्राइस 76 रुपये था। यह शेयर BSE पर 51 फीसद प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था। 

ZOMATO के इन्वेस्टर्स को 96000 करोड रुपए का नुकसान

BSE पर शेयर की कीमत 169 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। यानी मौजूदा प्राइस के हिसाब से यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 72 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया है। उस समय कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था और अब इसका मार्केट कैप घटकर 37,439.23 करोड़ रुपये रह गया है। यानी निवेशकों को करीब 96,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 

क्या है गिरावट की वजह
ZOMATO के प्री आईपीओ शेयर्स में लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ हो गया है। इसलिए आज इस शेयर में भारी गिरावट देखी गई। वहीं, दूसरी तरफ निवेशकों को जोमैटा और ब्लिंकिट डील पसंद नहीं आया। जब से यह डील हुई है तब से शेयरों में अधिकतर गिरावट ही देखी गई है। IIFL सिक्योरिटी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने इस शेयर से दूर रहने की सलाह दी है और इसे बेचने को कहा है। इसका सेल टारगेट 38 रुपये है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!