भोपाल। Department of Technical Education, Skill Development & Employment, Government of MP द्वारा एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग एक वर्षीय सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन का ऐलान कर दिया गया है। दिनांक 11 जुलाई सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
MP TESDE डिपार्टमेंट द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस कोर्स में एडमिशन के लिए आईटीआई (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, ग्राइंडर, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस) डिप्लोमा या बी.ई. / बी.टेक (मैकेनिक, इंडस्ट्रियल, प्रोडक्शन) आवेदन कर सकते हैं एवं CLC राउंड जुलाई 2022 में भाग ले सकते हैं।
बताया गया है कि सभी आवेदकों का gsp.mponline.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। प्रवेश के लिए आवेदक, ग्लोबल स्किल्स पार्क, सिटी कैंपस, भोपाल में 11 से 26 जुलाई के बीच आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें: 0755-2925649, 9893346258, 9713992665