MP NEWS- छतरपुर के व्यापारी ने टीकमगढ़ के व्यापारी का अपहरण किया

Bhopal Samachar
भोपाल
। छतरपुर के बर्तन व्यापारी रोहित नायक को टीकमगढ़ के बर्तन व्यापारी हैप्पी नायक के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बल्देवगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करके कार को रोका जिसमें रोहित नायक सहित 5 लोग सवार थे एवं हैप्पी नायक बीच वाली सीट पर पैरों में पड़ा हुआ था। 

टीकमगढ़ पुलिस की ओर से प्राथमिक जानकारी मिली है कि बाजार से बर्तन व्यापारी हैप्पी नायक का अपहरण हो गया था। एक काले रंग की कार में आए बदमाश उसे किडनैप करके ले गए थे। इसी के चलते एसपी टीकमगढ़ द्वारा नाकाबंदी करवा दी गई थी। बल्देवगढ़ पुलिस नाकाबंदी करके टीकमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान ब्लैक कलर की TATA Harrier नंबर MP16 CB 6772 के अंदर अपहृत व्यापारी हैप्पी नायक मिल गया। 

इस कार में छतरपुर के बर्तन व्यापारी रोहित नायक सहित 5 लोग सवार थे। इनके पास होगी एवं बेसबॉल आदि भी रखे हुए थे। हैप्पी नायक बीच वाली सीट पर पीली टीशर्ट में बदमाशों के पैरों में पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि हैप्पी के साथ मारपीट की गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!