रीवा। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रीवा की त्योंथर जनपद के घुसुरुम गांव में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। गांव के छोटे लाल जब वोट डालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से पहले ही वोट डाला जा चुका है। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ।
रीवा में चुनाव कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। व्याख्याता हीरामणि शर्मा, पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा और शिक्षक सुखेंद्र सिंह को सस्पेंड किया गया है। हीरामणि शर्मा पर अपने भतीजे के पक्ष में अवैध तरीके से मतदान कराने का आरोप लगा था। महेश पर नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली-गलौज करने का आरोप है।
वे त्योंथर जनपद के मतदान केंद्र क्रमांक 108 के पीठासीन अधिकारी थे। शासकीय हायर स्कूल पड़डी के शिक्षक सुखेंद्र सिंह पर अपनी माता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप सही पाया गया।