भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(MANIT) ने पत्र क्रमांक 008 द्वारा UG और PG की ODD Semester की कक्षाएं 25 जुलाई से लगाए जाने की सूचना जारी की है.
इसके साथ ही यूजी पीजी के स्टूडेंट से के स्टूडेंट से स्टूडेंट से से 1 जुलाई से 20 जुलाई 2022 के बीच बकाया फीस जमा करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए कहा गया है. लेट फीस 2500 रुपए के साथ 25 जुलाई 2022 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.इसके बाद किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि यदि किसी स्टूडेंट द्वारा 25 जुलाई 2022 तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है और उसकी अटेंडेंस 75% से कम रहती है और वह लगातार 5 दिनों तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहता है ,तो उसकी एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल मध्य प्रदेश की ऑफिशियल की ऑफिशियल वेबसाइट www.manit.ac.in पर क्लिक करें.