JABALPUR STATION से एक ट्रेन शुरू तो दूसरी रद्द की, लखनऊ जाने वाले यात्री परेशान होंगे

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है तो वही जबलपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि जबलपुर रेल मंडल ने एक ट्रेन शुरू की तो दूसरी को रद्द कर दिया है

दरअसल अंबिकापुर जाने वाली ट्रेन आज दोपहर 1:10 पर रवाना होगी जो कटनी साउथ होते हुए उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के बाद रात लगभग 11 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। वहीं अंबिकापुर से सुबह 6:15 पर रवाना होने के बाद ट्रेन दोपहर 2:40 में जबलपुर पहुंचेगी। दूसरी तरफ जबलपुर से लखनऊ जाने वाली यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस रूट पर चलने वाली एकमात्र ट्रेन चित्रकूट एक्सप्रेस को 3 दिन के लिए रद्द किया गया है। 

झांसी मंडल में पटरियों का मरम्मत कार्य चल रहा है। इस वजह से जबलपुर से जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। वही लखनऊ से जबलपुर आने वाली 15205 ट्रेन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को रद्द की गई है।
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!