जबलपुर। मध्य प्रदेश जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में विनोवाभावे वार्ड के पंतगंज बूथ में मतदान के दौरान बूथ एजेंट को कक्ष से बाहर निकालकर पांच लोगों मारपीट कर दी। घटना के दौरान मौके पर हंगामा हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए बूथ एजेंट को छुड़ाया। पनागर पुलिस ने रिपोर्ट पर पांच आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पनागर पुलिस ने बताया कि बरझाई विनोवाभावे वार्ड निवासी जितेन्द्र कुमार कोल (28) विनोवाभावे वार्ड के पंतगंज मतदान केंद्र में बूथ एजेंट का काम कर रहा था। छह जुलाई को मतदान के दौरान दोपहर करीब दो बजे गेंदालाल कुशवाहा वहां पहुंचा और कालर पकड़ , कर जितेंद्र को कक्ष से बाहर ले आया।
उसका बेटा दीपक कुशवाहा, पालीराम कुशवाहा भी आ गए और तीनों जितेंद्र के साथ गाली-गलौज करते हुए जातिगत रुप से अपमानित किया और बोले तू बार-बार बूथ के अंदर-बाहर क्यों हो रहा है। तभी शिवम कुशवाहा एवं अंतू कुशवाहा भी आ गए। इसके बाद पांचों लोगों ने जितेंद्र के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले पांचों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।