ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराजपुरा क्षेत्र में एक घर में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला महाराजपुरा गांव का है।
पुलिस यहां पहुंची तो एक कमरे में जितेन्द्र वाल्मिकी नाम के शख्स और उसके 4 साल के बेटे के शव फंदे पर लटके मिले, तो पत्नी और डेढ़ साल की बेटी का शव जमीन पर पड़ा मिला। जितेन्द्र वाल्मीकि ऐरा वर्ल्ड स्कूल में सफाई कर्मचारी था।
आशंका जताई जा रही है कि घर में कलह के चलते जितेन्द्र ने पत्नी, बेटी व बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने भी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।