भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सिंगरौली के लिए कुल 4 ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। इनमें दो ट्रेनें ऐसी है जिनके माध्यम से भोपाल से दिल्ली यात्रा भी की जाती है। इसके कारण दिनांक 16 जुलाई से 26 जुलाई के बीच यात्रा प्रभावित होगी। डीआरएम जबलपुर द्वारा यह जानकारी दी गई।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सिंगरौली से प्रारंभ होने वाली 2 जोड़ी यात्री गाड़ियां सिंगरौली -भोपाल तथा सिंगरौली -निजामुद्दीन ट्रेन को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है। जो इस प्रकार है:-
भोपाल सिंगरौली के बीच रद्द की गई ट्रेनें
- 22165 भोपाल सिंगरौली 16 जुलाई 20 जुलाई एवं 23 जुलाई
- 22166 सिंगरौली भोपाल 19 जुलाई 21 जुलाई एवं 26 जुलाई
- 22167 सिंगरौली निजामुद्दीन 17 जुलाई एवं 24 जुलाई
- 22168 निजामुद्दीन सिंगरौली 18 जुलाई एवं 25 जुलाई