ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में पानी भरा, लग्जरी फर्नीचर खराब - BHOPAL NEWS

भोपाल
। प्रशासनिक लापरवाही सब पर भारी पड़ती है फिर चाहे वह करौंद की बस्ती में रहने वाला निर्धन नागरिक हो या फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। जनता के पैसे से महल की तरह सजाए गए उनके सरकारी बंगले में पानी भर गया। इसके कारण महंगा लग्जरी फर्नीचर खराब हो गया। 

बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में खास प्रकार का वुडन फ्लोर बनाया गया था। नगर निगम की कृपा से बरसात का पानी नालों से बाहर निकलकर घरों में घुस गया। हजारों घरों में एक घर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी था। इसके कारण पूरा फ्लोर खराब हो गया। उल्लेख करना अनिवार्य है कि इस साल नगर निगम द्वारा भोपाल के नालों की सफाई नहीं करवाई गई है। 

बिल्डरों द्वारा कई नालों के ऊपर से बंद कर दिया गया है। अयोध्या बायपास रोड का नाला तो कई जगह पर लापता हो जाता है। पानी सड़क पर बहता रहता है। बरसाती पानी के रास्ते में बनाए गए बाउंड्री वॉल शहर में जलभराव का एक प्रमुख कारण है। एक रिपोर्ट के अनुसार शहर में किसी भी कॉलोनी की बाउंड्री के लिए अनुमति नहीं दी गई है जबकि आधे से ज्यादा कालोनियों के चारों तरफ बाउंड्री बनी हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!