भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार में रात की ही नहीं बल्कि दिन की जंगल सफारी को बंद कर दिया गया है।
भोपाल के वन विहार में अगले आदेश तक दिन की जंगल सफारी को बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण जंगल सफारी का रूट खराब हो गया है। उल्लेखनीय है कि जंगल सफारी से वन्य प्राणियों के नजदीक तक पर्यटकों को ले जाया जाता था।
भोपाल में पिछले 24 घंटों में 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालात ये है कि सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर गया है। कोलार, कलियासोत और भदभदा डैम लबालब हो गए हैं। इन डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।