भोपाल। यह फोटो मध्यप्रदेश के मुरैना में स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर का है। 8 साल के बच्चे की गोद में उसके 2 साल के मासूम भाई की डेड बॉडी है जो कफन में लिपटी हुई है। पिता सरकारी एंबुलेंस के लिए, सिस्टम के सामने गिड़गिड़ाने गया हुआ है। समाज आक्रोशित है और सरकार चुनाव प्रचार में लगी हुई।
सूचना मिलने पर कोतवाली TI योगेंद्र सिंह जादौन मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुलशन की गोद से राजा का शव उठवाया। दोनों को जिला अस्पताल ले गए। वहां गुलशन का पिता पूजाराम भी आ गया, उसके बाद एम्बुलेंस से शव काे बड़फरा भिजवाया गया।
इस नन्ही सी गोद ने बड़ा भारी वजन उठा रखा है। मुरैना की ये तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। 2 साल के मासूम की लाश को घर ले जाने के लिए पिता को एंबुलेंस नहीं मिली,भाई गोद में लाश लिए बैठा रहा ।
— Naveen Singh (@Naveen_K_Singh_) July 10, 2022
जिम्मेदारों कोअगर हकीकत नज़र नहीं आती तो समझ लीजिए साहब इससे भी बुरादौर आगे देखना पड़ेगा । pic.twitter.com/n6gzyQ9YjH
वायरल वीडियो- कोई फर्क नहीं पड़ता वोट ना दें, लेकिन सबक सिखाओ
यह वायरल वीडियो रतलाम का बताया जा रहा है। महापौर पद के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। कह रहे हैं कि यदि कांग्रेसी झंडे लगाने हैं तो क्यों भारतीय जनता पार्टी की सुविधाएं ले रहे हो। जितने भी घर पर झंडे लग रहे हैं ना कांग्रेस के, पार्षद जी आप को कह रहा हूं, सबके फोटो खींचो, सारी सुविधाएं बंद करो इनकी, कोई फर्क नहीं पड़ता 5-10 घर वोट नहीं दे तो लेकिन सबक सिखाओ।
कोई फर्क नही पड़ता 5 - 10 घर वोट नहीं दे तो,रतलाम में BJP महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की धमकी,जिनके घर कांग्रेस के झंडे लगे उनकी फोटो खींचो,लिस्ट बनाओ और सारी सुविधाएं रुकवा दो-वायरल वीडियो pic.twitter.com/4PXwylUjRZ
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) July 10, 2022
वायरल वीडियो- नकुल नाथ ने कहा वोट तो जनता देती है
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के घोषित सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव में मतदान नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सवाल उठाए। कमलनाथ के चिरंजीव एवं सांसद नकुल नाथ से जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के सवाल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वोट तो जनता देती है।
वोट तो जनता देती है @NakulKNath
— Journalist Brijesh Jain बृजेश जैन (@brijeshsjain) July 10, 2022
नेता भला वोट देकर करेंगे भी क्या
जनता तो वोट देकर शोषण कराने के लिए ही बनी है@OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP @ChouhanShivraj pic.twitter.com/5rzDP93863