मध्य प्रदेश मानसून- 33 जिलों में मूसलाधार बारिश, बाढ़ का खतरा- MP WEATHER FORECAST

Bhopal Samachar
0
भोपाल
। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश के 33 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सभी इलाकों में 8 इंच बारिश की संभावना जताई गई है। यानी कि निचले इलाकों में जलभराव का खतरा है। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। यह स्थिति दिनांक 14 जुलाई तक बने रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान- कितने जिलों में बाढ़ का खतरा

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में भारी से भी अति भारी वर्षा होगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इन इलाकों में 204 मिलीमीटर (लगभग 8 इंच) बारिश हो सकती है। 

MP WEATHER REPORT AND FORECAST

यदि ऐसा हुआ तो बरसात वाले इलाके जलमग्न हो जाएंगे। जनजीवन प्रभावित होगा। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ जाएगी। जिन शहरों का ड्रेनेज सिस्टम खराब है वहां सड़कों पर पानी भर जाएगा। घरों और दुकानों में पानी भर जाएगा। जैसा कि भोपाल और विदिशा में हो चुका है। नागरिकों से अपील की गई है कि सावधान रहें। 
1. इलेक्टॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचे / अनप्लग कर दें। 
2. दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचे और पेडों के नीचे आश्रय ना ले।
3. बजपात के समय अगर आप पानी में है तो तुरंत बाहर आ जाए। 
4. भारी वर्षा के दौरान रेन कोट और छाते का उपयोग करें।
5. मौसम खराब होने की स्थिति में सभी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इलेक्ट्रिक प्लग से डिस्कनेक्ट कर दें। 
6. यदि बादलों में गड़गड़ाहट होती है तो मोबाइल स्विच ऑफ कर दें। बारिश हो या ना हो। 
7. बरसाती नदी नालों के पास बिलकुल न जाएं। 

मध्य प्रदेश में कहां कितनी बारिश हुई- मानसून की रिपोर्ट

नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर ग्वालियर एव चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानो पर शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश विदिशा में 20 सेंटीमीटर, अलीराजपुर 18, इटारसी, सौसर 17 पिपरिया 16, सुलतानपुर 13, डोलारिया 12, घोडाडोगरी, सोहागपुर 11, बनखेडी, पचमढी, श्योपुर 10, बुधनी, सतवास, रायसेन, सिवनीमालवा 9 चिंचोली, सीहोर, शाहपुर, अमरवाडा हर्राई 8 तमिया, गौहरगंज, बैतूल, सोनकच्छ, नर्मदापुरम, टिमरनी, सैलाना, माखनगर 7 सेमी हुई है। 

इस समाचार में निम्न जानकारियां हैं 

  • मौसम की जानकारी मध्यप्रदेश 2022
  • लाइव मौसम की जानकारी
  • मौसम भोपाल, मध्य प्रदेश
  • मध्य प्रदेश में आज बारिश होगी
  • मध्य प्रदेश का 10-दिन का मौसम
  • मौसम अगले हफ़्ते मध्य प्रदेश
  • स्थानीय मौसम पूर्वानुमान 10-दिन
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!