Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए घोषित की गई संभागीय पर्यवेक्षकों की सूची में संशोधन किया गया है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इंदौर संभाग के संभागीय पर्यवेक्षकों के प्रभार वाले जिलों में संशोधन किया गया है। श्री राजकुमार पाठक को इंदौर धार अलीराजपुर एवं झाबुआ का प्रभार दिया गया है जबकि श्री कृष्ण मोहन गौतम को खरगोन बड़वानी खंडवा एवं बुरहानपुर का प्रभार दिया गया है। इससे पहले श्री राजकुमार पाठक को इंदौर जिला और श्री कृष्ण मोहन गौतम को इंदौर संभाग का प्रभार दिया गया था।
एमपीपीएससी-2021 संभागीय पर्यवेक्षकों की संशोधित लिस्ट
- श्री रविंद्र कुमार मिश्रा चंबल संभाग।
- श्रीमती मधु खरे ग्वालियर संभाग।
- श्री सीबी सिंह उज्जैन संभाग।
- श्री राजकुमार पाठक इंदौर संभाग (इंदौर धार अलीराजपुर एवं झाबुआ)।
- श्री कृष्ण मोहन गौतम इंदौर संभाग (खरगोन बड़वानी खंडवा एवं बुरहानपुर)।
- श्री एसएस वरवड़े भोपाल संभाग।
- श्री भास्कर चौबे जबलपुर संभाग।
- श्री एनसी नागराज नर्मदापुरम संभाग
- श्री एनएस भटनागर सागर संभाग।
- श्री बीआर नायडू रीवा संभाग।
- श्री मनोहर दुबे शहडोल संभाग।