इंदौर। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर संचालित उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा विशेष कोचिंग योजना संचालित है। उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग दिये जाने के इच्छुक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से आवेदन 30 जून तक आमंत्रित किये गये है।
इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में संचालित अनुसूचित जनजाति के जिला स्तर पर 2 एवं विकासखण्ड स्तर पर 12 उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग योजना का संचालन किया जाना है। कोचिंग का संचालन छात्रावासों में ही प्रातः 8 से 10 बजे तक तथा सायंकाल 7.30 से 9.30 बजे तक किया जायेगा। इस हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार मानदेय प्रदाय किया जायेगा। कोचिंग योजना में योग्य एवं विषय विशेषज्ञों का चयन जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तरीय शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास बड़वानी हेतु एवं विकासखण्ड स्तरीय शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास पाटी, शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास राजपुर, शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास ठीकरी, शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास सेंधवा, शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास निवाली, शासकीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास पानसेमल हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।