अमित शाह का फार्मूला लेकर लौटे मुख्यमंत्री बीजेपी ऑफिस पहुंचे- MP NEWS

भोपाल
। भारतीय जनता पार्टी में महापौर के टिकट को लेकर चल रही मारामारी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली जाकर अमित शाह से मिले और लौटते ही सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर और हितानंद शर्मा मौजूद हैं। सभी के बीच बातचीत चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मैसेज क्लियर कर दिया गया है। सभी नेता पत्रकारों को एक जैसा जवाब दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि कल तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

भोपाल और इंदौर के टिकट लगभग फाइनल हो चुके हैं। दोनों जगह विधायकों की मनोकामना पूरी हो गई। उन्हें चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी को आज ही उसके दायित्वों से मुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि इंदौर से महापौर का टिकट डॉ निशांत खरे को दिया जाएगा। भोपाल से मालती राय का नाम तय माना जा रहा है। ग्वालियर में सिंधिया और तोमर के बीच तकरार बरकरार है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!