उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आज लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के आरक्षक को घूस लेते हुए पकड़ा है।
उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को घूस लेते हुए पकड़ा है। आरोप है कि, उसने देवेश अस्थाना से 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी रुपए नहीं देने पर जुए में फंसाने की धमकी दी थी। भ्रष्टाचार की लोकायुक्त में शिकायत की गई थी।
शिकायत के आधार पर साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।