MP NEWS- छिंदवाड़ा में 7 बाराती जिंदा जले, 3 गंभीर , बोलेरो में बैठे थे, एक्सीडेंट हो गया

छिंदवाड़ा।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। छिंदवाड़ा में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। खाई में गिरने के बाद वाहन में आग लग गई। आग में झुलसने के कारण सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घटना कोडामऊ में बुधवार देर रात की है। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाली गई। हादसा मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ। बारात भाजीपानी गांव गई थी। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

छिंदवाड़ा के CMHO डाक्टर जीसी चौरसिया ने बताया कि सातों लोगों की जलकर मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, सभी लोग एक शादी में शिरकत करने जा रहे थे। तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });