भोपाल। छतरपुर जिले में बोरवेल के गहरे गड्ढे में 40 फीट नीचे फंसे मासूम बच्चे के लिए लाखों लोगों द्वारा की गई प्रार्थनाएं स्वीकार हो गई। दीपेंद्र सकुशल बाहर निकल आया है। भरी बरसात में प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा।
बच्चे के दादा जी ने खुला छोड़ दिया था बोरवेल
उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले में ओरछा रोड थाना क्षेत्र में 4 साल का दीपेंद्र यादव उस बोरवेल के गड्ढे में में गिर गया था। जो उसके दादाजी द्वारा पिछले साल खुदवाया गया था। इस साल उन्होंने ही उसके ऊपर पड़ी हुई कटीली झाड़ियों को हटाया था जिसके कारण बच्चा आसानी से बोरवेल के गड्ढे तक पहुंच गया।