MP karmchari news- भिंड कलेक्टर ने 9 शिक्षकों सहित 11 सस्पेंड किए

Bhopal Samachar
भिंड।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से उक्त सभी कर्मचारियों को म.प्र.सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील 1966 के तहत 9 के तहत निलंबित किया गया है। 

जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उनमें शाउमावि क्र.2 के शिक्षक श्री राजीव कुमार चतुर्वेदी, शाउमावि जवासा के शिक्षक श्री अनूप कुमार पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक श्री अनिल कुमार सविता, शाउमावि रछेडी के माध्यमिक शिक्षक श्री संतोष यादव, शाउमावि क्र.2 के माध्यमिक शिक्षक श्री कमलेश भदौरिया, शाउमावि बबेडी के यूडीटी श्री उत्तम सिंह कुशवाह, शाउमावि अकोडा भृत्य श्री विनोद कुमार, अध्यापक श्री संतोष शर्मा, शाउमावि दबोह के प्राथमिक शिक्षक श्री सराफत खांन, शाउमावि कनावर के प्राथमिक शिक्षक श्री आदित्य सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड लहार के लेब सहायक श्री आशुतोष उपाध्याय को निलंबित किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीश कुमार एस ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उक्त कर्मचारियों को मतदान दल अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र.1,2 एवं 3 पर नियुक्त किया गया था। वे अपने कर्तव्य पर बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे, मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु मोबाईल स्विच ऑफ रहा। उक्त कर्मचारियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर म.प्र.पंचायत नियम 1995 के नियम 17 (1,2,3) का उल्लंघन किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!