बड़वानी। मध्य प्रदेश में बड़वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान शराब पीकर आए पीठासीन अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया।
बड़वानी एवं विकास ठीकरी के मतदान नोडल प्रभारी घनश्याम धनगर के निर्देश पर जनपद पंचायत ठीकरी के रिटर्निग अधिकारी भागीरथ वाखला ने मतदान दल क्रमांक-1096 के पीठासीन अधिकारी रूमालसिंह भार्गव कार्यशाला निर्देशक शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी को शराब पीकर मतदान सामग्री लेने के लिए आने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रिटर्निग अधिकारी ठीकरी के अनुसार गुरुवार को सभी मतदान दल के सदस्यों को आइटीआइ परिसर कुआं से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था। उस समय सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रमांक-2 निलेश दुरखुरे ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उनके क्षेत्र के मतदान दल क्रमांक-1096 के पीठासीन अधिकारी शराब का सेवन किए हुए है। जिससे वे अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से करने में असमर्थ है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई।