भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल वर्क कक्षा 9th से 12th तक के लिए नोटिस जारी किया है।
कक्षा 9th के लिए प्रत्येक विषय के लिए प्रोजेक्ट वर्क 25 अंकों का होगा जिसमें 05 अंक त्रैमासिक परीक्षा के, 05 अंक अर्धवार्षिक परीक्षा के और 15 अंक प्रोजेक्ट के होंगे। प्रायोगिक परीक्षा भी 25 अंक की होगी। जिसमें तीन प्रयोग (15अंकों के) 03 मौखिक प्रश्न के लिए, जबकि प्रायोगिक रिकॉर्ड के 04 अंक, प्रोजेक्ट वर्क के 03 अंक होंगे।
कक्षा 10th में प्रायोजना कार्य के लिए सुझाव अथवा सुझावात्मक प्रयोजना कार्य के 25 अंक, एवं प्रायोगिक परीक्षा के 25 अंक होंगे।
कक्षा 11th में हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत ,मराठी ,उर्दू, गणित, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, इतिहास ,राजनीति शास्त्र, भारतीय कला का इतिहास, चित्रकला एवं पेंटिंग
वस्तु चित्रण एवं आलेखन ड्राइंग एंड डिजाइनिंग के सुझावात्मक प्रयोजना कार्य 20 अंक का होगा।
जबकि भौतिक शास्त्र ,जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान, भूगोल, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (कृषि संकाय),पशुपालन दुग्ध व्यवसाय मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन कृषि (कला समूह), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र शास्त्र, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विज्ञान के तत्व गृह विज्ञान समूह गृह विज्ञान एनाटॉमी फिजियोलॉजी एंड हाइजीन (कला समूह) इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज physical education प्रायोजना कार्य 30 अंकों का होगा। जबकि भारतीय संगीत गायन एवं भारतीय संगीत वादन तबला अथवा पखावज के लिए सुझावात्मक प्रायोगिक कार्य 50 अंक का होगा। कक्षा 12वीं में भी कक्षा 11वीं की ही तरह प्रायोगिक व प्रयोजना कार्य के अंकों का विभाजन होगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां क्लिक करके आप mpbse की ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।