इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक कॉलोनाइजर ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। उसकी दूसरी पत्नी टीचर है। टीचर पत्नी ने कॉलोनाइजर की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
42 साल की टीचर का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने उसे धोखे में रखकर शादी की है। छह साल पहले बेटी हुई तो तलाक की धमकी दे दी। वह बेटी से अब तक मिला भी नहीं है। इस काम में उसके पिता ने भी मुझे धोखे में रखा।टीचर ने कहा, पहली पत्नी को अपने घर पर परिवार के साथ ही रखा जबकि मुझे किराए का फ्लैट लेकर दूसरी जगह रखा। कई बार कहने के बाद भी परिवार से नहीं मिलाया। पीड़िता का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने तीसरी शादी कर ली है। तीसरी पत्नी से कहा है कि मैं दोनों पत्नियों को तलाक दे चुका हूं।
महिला थाना TI ज्योति शर्मा के मुताबिक कॉलोनाइजर सलीम खान पर उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी के करीब छह साल पहले से वह सलीम को जानती थी। अगस्त 2013 में सलीम खान के पिता साबिर ने मुझसे कहा कि सलीम पहली पत्नी को तलाक दे चुका है। वह तुमसे शादी करना चाहता है। पीड़िता इस बात के लिए राजी हो गई। दोनों ने 25 अगस्त 2013 को शादी कर ली।