ग्वालियर। पुलिस ने दावा किया है कि कुबेर कंपलेक्स पटेल नगर सिटी सेंटर में रेनबो स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था। छापामार कार्रवाई के दौरान यहां से 8 लड़कियों को पकड़ा गया है, जो स्पा के लिए आने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा सर्विस दिया करती थी।
यह स्पा सेंटर ग्वालियर के एसपी ऑफिस से कुछ ही कदम की दूरी पर है। एडिशनल एसपी मृगांखी डेका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि इस सेंटर पर स्पा की फीस ₹500 है। ग्राहक के अंदर जाने के बाद उसे ₹2000 में एक्स्ट्रा सर्विस ऑफर की जाती थी। ग्राहक अपनी पसंद की लड़की का चुनाव कर सकता था।
एडिशनल एसपी मृगांखी डेका IPS ने दावा किया है कि उन्हें कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली है। दो ग्राहक भी आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस ने संचालक को हिरासत में ले लिया है। यूनिवर्सिटी थाने में कार्रवाई चल रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था।