बड़ी-बड़ी बिजनेस डील या डिसीजन खाने की टेबल पर क्यों होते हैं- GK in Hindi

आपने अक्सर देखा होगा जब भी कोई बड़ा डिसीजन होने वाला होता है तो उस डिसीजन में शामिल लोगों को खाने पर आमंत्रित किया जाता है। सवाल तो बनता है कि किसी भी डिस्कशन या डिसीजन में खाने को इंपॉर्टेंस क्यों दिया जाता है। जबकि किसी हॉल में शांति से बैठ कर बातचीत की जानी चाहिए थी। आइए मेडिकल साइंस से अपने सवाल का जवाब तलाश करते हैं:-। 

साइकोलॉजी के अनुसार कुछ भी खाना एक CALMING ACTIVITY है। यदि व्यक्ति कुछ खा रहा है तो वह उस एनवायरमेंट में काफी कंफर्टेबल फील करता है। ऐसी स्थिति में वह कभी एग्रेसिव नहीं होता। यदि कोई बहस होने वाली होती है तो ईटिंग प्रोसेस के कारण वह बहस टल जाती है। साइकोलॉजिस्ट कहते हैं कि एक सिंपल चॉकलेट भी रिलेशनशिप को मजबूत करने में काम आती है। शायद इसीलिए कॉलेज में दोस्ती की शुरुआत एक चॉकलेट या कॉफी से की जाती है। 

एक बात और याद आ गई होगी। मां जब भी पापा से कोई इंपॉर्टेंट बात करना चाहती है तो वह हमेशा पापा का पसंदीदा खाना बनाती है और फिर खाना सर्व करने के बाद चुपके से वह बड़ी बात कह जाती है, जिसके बारे में अपन कई दिनों से कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। और पापा को पता ही नहीं चलता कि मां एक साइक्लोजिकल ट्रिक का यूज कर रही है। खाना खाते-खाते हां कर देते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!