MPPSC उम्मीदवारों को ग्वालियर में फ्री आवास और नाश्ता
ग्वालियर। मध्यप्रदेश लोकसेवा प्रारम्भिक परीक्षा देने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र ग्वालियर होगा और वो दिल्ली या बाहर से ग्वालियर आएंगे उनके लिए निर्माण IAS संस्था ग्वालियर 18 जून की रात को रुकने का ओर 19 जून की सुबह नाश्ते का निशुल्क इंतज़ाम कर रहा हैं।
इसमे आपको वातानुकुलित हाल, गद्दे, तकिया, नास्ते में दूध, ब्रेड चाय या पोहा का नाश्ता मिलेगा। एक पतली सी ओढ़ने की चादर उम्मीदवारों को अपने साथ लानी होगी। लड़के और लड़कियों की अलग अलग सुरक्षित व्यवस्था होगी। इसके लिए 17 तारिख तक पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा।
आप अपनी पूर्व सूचना 7580856503 मोबाइल नंबर पर अपना नाम, पता, फ़ोन नंबर, MPPSC एडमिट कार्ड, की डिटेल WhatsApp पर भेज सकते हैं। उपरोक्त जानकारी संजय गुप्ता, निर्माण IAS ग्वालियर द्वारा दी गई। उपरोक्त सेवा के बदले यदि किसी भी प्रकार का शुल्क मांगा जाता है तो कृपया चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग करें और editorbhopalsamachar@gmail.com पर भेज दें।