Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore द्वारा Ex Students के लिए केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। Infosys बैंगलुरु 23 वैकेंसी के लिए रिक्रूटमेंट करेगी। सभी नौकरियां दिव्यांग कोटे के लिए आरक्षित हैं।
दिव्यांग, बौने एवं एसिड अटैक पीड़ितों के लिए नौकरियां
दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. माया इंग्ले ने बताया कि इस प्लेसमेंट प्रकिया में दिव्यांग स्टूडेंट के साथ ही बौने और एसिड अटैक पीड़ित DAVV के पूर्व छात्र- छात्राएं शामिल हो सकते हैं। इस प्रकिया में DAVV के वह पूर्व स्टूडेंट जिन्होंने सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22 में B.Com, BBA, B.Sc., BCA जैसे कोर्स किए हैं तथा वह ऑफिस मे कार्य करने मे सक्षम हों।
नि:शुल्क ऑनलाइन क्लासेस
प्लेसमेंट प्रकिया के पहले दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र द्वारा छात्र- छात्राओं के लिए 13 जून से 18 जून तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन भी किया जा रहा है। जो पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस क्लास में शामिल होने के लिए छात्र- छात्राएं पर www.dauniv.ac.in रजिस्ट्रेशन करा सकते है।