Char Dham Yatra online registration वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन एवं टोल फ्री नंबर

Bhopal Samachar
भारत के उत्तराखंड राज्य में चारधाम यात्रा के लिये पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा के लिए आएं। ताकि उनकी यात्रा को व्यवस्थित किया जा सके।

उत्तराखण्ड के सचिव श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा में अभी तक विदित हुआ है कि कतिपय श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के आ रहे हैं और उन्हें धामों में दर्शन के लिये अत्यधिक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिये उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं होते हैं। यह भी संज्ञान में आया है कि कतिपय श्रद्धालु, जो अनधिकृत स्रोतों से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, उन्हें अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा के लिये उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिकृत वेबसाइट से ही अपनी यात्रा का पंजीयन करायें, जिससे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Char Dham Yatra And Hemkund Sahib Registration

उत्तराखंड शासन की ओर से बताया गया है कि चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए एक ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की गई, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। यदि रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आती है तो टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके सहायता ले सकते हैं। 

यहां क्लिक करके ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 01351364 है। 
यहां क्लिक करके Char Dham Yatra हेतु संचालित Tourist Care Uttarkhand MOBILE APP DOWNLOAD कर सकते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!