BHOPAL NAGAR NIGAM HELPLINE NUMBER - भोपाल नगर निगम शिकायत एवं सहायता केंद्र

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश में मानसून आ गया है। आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में राजधानी भोपाल में लोगों की तुरंत मदद के लिए भोपाल नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी जा बनाया गया है जहां आंधी एवं बारिश से पीड़ित नागरिकों को तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए सिस्टम तैयार किया गया।

भोपाल नगर निगम इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर

मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 0755-2542222, 0755-2540220 एवं 0755-2701401 
केंद्रीय कर्मशाला माता मंदिर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री चंचलेश गिरहरे का मोबाइल नंबर- 9425149028 
अपर आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई, फायर ब्रिगेड, केंद्रीय कर्मशाला और सभी जोन में स्थापित कंट्रोल रूम के को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। उनका मोबाइल नंबर- 9425036736 और टेलीफोन नंबर 0755-2542222 है।

भोपाल नगर निगम जोनल अधिकारियों के नंबर 

  • जोन-1 के गांधी नगर, कैलाश नगर, भौंरी, बैरागढ़, बैरागढ़कला, कोलूखेड़ी, बूढ़ाखेड़ा के लिए जोनल अधिकारी विक्रम झा का मोबाइल नंबर 9424499901
  • जोन-2 के गुफा मंदिर रोड, रॉयल मार्केट, ईदगाह हिल्स, शहीद नगर, विजय नगर के लिए जोनल अधिकारी विशाल रामकर का मोबाइल नंबर-9424499902
  • जोन-3 के बड़ा बाग, रविदासपुरा, कुम्हारपुरा, अशोका कॉलोनी, पीजीबीटी कॉलेज रोड, इस्लामी गेट, कसेरापुरा, जमालपुरा के लिए जोनल अधिकारी राजकुमार बमनेरे का मोबाइल नंबर-9424499903
  • जोन-4 के जेपी नगर, संत कबीर नगर, मंगलवारा चौराहा, जमालपुरा, कबाड़खाना, इतवारा, नादरा बस स्टैंड, चौक बाजार, छोला रोड, बुधवारा चौराहा के लिए जोनल अधिकारी परितोष रंजन परसाई का मोबाइल नंबर- 9424499904
  • जोन-5 के तलैया, पॉलीटेक्निक कॉलेज, कमला पार्क, चटाईपुरा, भोईपुरा, प्रोफेसर कॉलोनी के लिए जोनल अधिकारी मयंक जाट का 9424499905
  • जोन-6 के एमएलए कॉलोनी के पीछे, गौरागांव, राहुल नगर, अंबेडकर नगर, बरखेड़ीकलां, बरखेड़ीखुर्द आदि रहवासी इलाकों के लिए जोनल अधिकारी बलिवंदर सिंह का मोबाइल नंबर 9424499906
  • जोन-7 के शिव नगर, शिवाजी नगर, 228 क्वार्टर, शाहपुरा, पांच नंबर, पीएंड कॉलोनी, दुर्गानगर, बोर्ड ऑफिस कॉलोनी, चूना भट‌टी में जोन-7 के प्रभारी अर्जुन मेघानी का 9424499907 मोबाइल नंबर
  • जोन-8 के बंगाली कॉलोनी, जहांगीराबाद, पुलिस कॉलोनी, श्यामनगर, वसुंधरा कॉलोनी, बापू कॉलोनी के लिए जोनल अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर-9424499908
  • जोन-9 के न्यू सुभाष नगर, अरेरा कॉलोनी, सांई बाबा नगर, कारगिर नगर, अशोक नगर, राजीव नगर झुग्गी, शिवाजी नगर झुग्गी, शाहपुरा गांव, जिंसी चौराहा आदि रहवासी इलाकों में समस्या होने पर जोनल अधिकारी सत्यप्रकाश बड़गैया का मोबाइल नंबर-9424499909
  • जोन-10 के सेमरा, प्रगति नगर, सुभाष कॉलोनी, कृष्णा नगर, होम्योपैथी कॉलेज आदि इलाकों में किसी प्रकार की समस्या होने पर जोनल अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव का उनके मोबाइल नंबर 9424499910
  • जोन-11 के पंजाबी बाग, नवीन नगर, ऐशबाग, रोशनबाग, इंदिरा कॉलोनी, बाग-फरहत-अफ‌जा, बाग दिलकुशा के लिए जोनल अधिकारी मुकेश केनिया का 9424499911
  • जोन-12 के ओल्ड सुभाष नगर, अशोक नगर, जनता क्वार्टर, गौतम नगर, अन्नानगर, सिक्योरिटी लाइन, बैंक नगर, लाला लाजपत राय कॉलोनी, अशोका गार्डन आदि इलाकों में कोई समस्या होने पर जोनल अधिकारी उमाशंकर शर्मा का मोबाइल नंबर 9424499912
  • जोन-13 के बावड़ियाकलां, मिसरोद, ओम नगर, गणेश नगर, जाटखेड़ी झुग्गी बस्ती, दुर्गानगर, कुंजन नगर, अहमदपुर, लहारपुर, बाग मुगालिया आदि इलाकों में समस्या होने पर जोनल प्रभारी नीलेश श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 9424499913
  • जोन-14 के कृष्णानगर बरखेड़ी पठानी, श्याम नगर, शांतिनगर, शंकर नगर, शक्तिनगर, अल्कापुरी, पिपलिया पेदेखां, बीडीए रोड, रीगल टाउन गेट, खजूरीकलां, एसओएस बालग्राम, अवधपुरी, विवेकानंद मार्केट आदि इलाकों के लिए जोनल अधिकारी संतोष त्रिपाठी का मोबाइल नंबर 9424499914
  • जोन-15 के आनंद नगर, ओल्ड शिवनगर, दुर्गेश विहार, न्यू शिव नगर, पीरिया मोहल्ला, सतनामी नगर, संपदा कॉलोनी, आलम नगर, इंद्रपुरी सी सेटर आदि में कोई समस्या होने पर जोनल अधिकारी संतोष श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 9424499915
  • जोन-16 के अयोध्या बायपास, जेके रोड, राजीव नगर, आदि इलाकों में समस्या होने पर जोनल अधिकारी राजेंद्र अहिरवार का मोबाइल नंबर 9424499916
  • जोन-17 के पलासी, शंकर नगर, रूसल्ली, बड़वाई, देवकी नगर, गोया कॉलोनी, पूजा कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, संजीव नगर, पन्ना नगर, कमल नगर, रूप नगर, रासलाखेड़ी, विश्वकर्मा नगर, यूनियन कार्बाइड कॉलोनी के लिए जोनल अधिकारी मृणाल खरे का मोबाइल नंबर 9424499917 
  • जोन-18 के दामखेड़ा, शबरी नगर, राहुल नगर, पैलेस आर्चिड 3 व 4, सीआई पार्क, आशीर्वाद कॉलोनी, सागर प्रीमियम कॉलोनी, शिवा स्टेट, ओम नगर, फाईन एवेन्यू-2 आदि के लिए जोनल अधिकारी बीएस साहू का मोबाइल नंबर 9424499918 
  • जोन-19 के कोलार के कान्हाकुंज फेस-1 व 2, इंडस टाउन फेस-1 व 2, कृष्णापुरम‌, राधापुरम, नटराज होम्स, हरिगंगा नगर, शीतल धाम, अकबरपुर, भोपाल नगरी आदि इलाकों में कोई समस्या होने पर जोनल अधिकारी मोहन जाट का मोबाइल नंबर 9424499919 

भोपाल शहर में सार्वजनिक सड़कें, गलियों में स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत कॉल सेंटर का नंबर- 0755-2459991
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!