राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022- ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पढ़िए महत्वपूर्ण जानकारी

National Awards to Teachers 2022 in Hindi

भोपाल। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन, नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोई भी शिक्षक नामांकन के लिए स्वयं ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल कर सकता है। लास्ट डेट 20 जून 2022 घोषित की गई है। 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु नामांकन की पात्रता 

  • शासकीय, स्थानीय निकाय, अनुदान प्राप्त, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल, राज्य शासन के मॉडल स्कूल एवं एक्सीलेंस स्कूल, सीबीएसई ओर आईसीएसई से संबंधित विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक नामांकन हेतु पात्र माने गए हैं। 
  • नियमित रूप से कक्षा अध्यापन कराने वाले शिक्षक एवं संस्था प्रमुख ही नामांकन हेतु पात्र रहेंगे। 
  • रिटायर्ड शिक्षक, शैक्षिक प्रशासक, शैक्षिक निरीक्षक, एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी नामांकन हेतु पात्र नहीं होंगे। 
  • संविदा शिक्षक अथवा अतिथि शिक्षक अथवा इसी प्रकार के अन्य अस्थाई शिक्षक नामांकन हेतु पात्र नहीं होंगे। 
  • कोचिंग संस्थाओं एवं प्राइवेट ट्यूशन संचालित करने वाले शिक्षक अथवा संस्था प्रमुख नामांकन हेतु पात्र नहीं होंगे। 
  • ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस- nationalawardstoteachers.education.gov.in

जिला चयन समिति का स्वरूप 

  • संबंधित जिले का जिला शिक्षा अधिकारी जिला चयन समिति का अध्यक्ष होगा। 
  • डाइट प्राचार्य राज्य शासन के प्रतिनिधि के तौर पर सदस्य होंगे। जिन जिलों में डाइट नहीं है वहां पड़ोसी जिले के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सदस्य होंगे। 
  • एक शिक्षाविद जिसे कलेक्टर द्वारा नामांकित किया जाएगा सदस्य होगा। 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 का टाइम टेबल 

  • शिक्षक द्वारा नामांकन दिनांक 1 जून से 20 जून तक। 
  • जिला चयन समिति द्वारा अनुशंसा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक। 
  • राज्य चयन समिति द्वारा अनुशंसा 16 जुलाई से 30 जुलाई तक। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!