WORK FROM HOMEJOBS- 4 मोबाइल एप्लीकेशन, आज से ही काम शुरू कर सकते हैं

आजकल वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड जोरशोर से चल रहा है, जिसके चलते ज्यादातर लोग ऐसे थी कामों की खोज में है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ मोबाइल एप्लीकेशन्स के बारे में, जिनसे आप घर बैठे काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

1. शॉप्सी (Shopsy) :- शॉप्सी एक ऐसा एप है, जिससे आप ग्राहकों के ऑर्डर्स लेकर हर ऑर्डर पर बढ़िया मार्जिन पा सकते है। बस इसके लिए आपको प्ले स्टोर से शॉप्सी एप डाउनलोड करके शॉप्सी अकाउंट बनाना है, उसके बाद आप कोई भी ऑर्डर कस्टमर को रिसेल करने के लिए तैयार है। उदाहरण के तौर पर एक शर्ट जिसका मूल्य 100 रुपये है, उसे कार्ट में एड करने के बाद रिसेलिंग मूल्य डालकर, कस्टमर का नाम, पता, फोन नंबर, पिनकोड डालकर ऑर्डर करें।

2. ग्रोमो (GroMo) :- इस एप की मदद से आप कई तरह की वित्तीय सेवा जैसे कि सेविंग्स अकाउंट और डिमैट अकाउंट बनाना, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना और विभिन्न प्रकार के बीमा, जैसे हेल्थ, 2 व्हीलर बीमा, 4 व्हीलर बीमा आदि सेवाएं देकर पैसे कमा सकते है। प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके आपको अपना ग्रोमो खाता बनाना है और अपने ग्राहकों के साथ उत्पादन की लिंक साझा करके उन्हें खरीद में मदद करनी है।

3. वन कोड (One Code) :- इस एप के माध्यम से आप मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बिजली, गैस, ब्रॉडबैंड का बिल चुकाने या एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर शानदार कमीशन पा सकते है। इस एप में हर उत्पादन का ट्रेनिंग वीडियो उपलब्ध होने के कारण आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

4. फुटवर्क (Futwork) :- फुटवर्क के माध्यम से आप घर बैठे टेलीकॉलिंग की ट्रेनिंग लेकर एप द्वारा टेलीकॉलिंग कर सकते है। इस एप में ट्रेनिंग के लिए ऑडियो वीडियो मटेरियल के साथ साथ पीडीएफ फाइल्स भी मौजूद है। आप इस एप को डाउनलोड करके ट्रेनिंग पूरी करने के बाद काम शुरू कर सकते है। 

अस्वीकरण:- यह लेख पाठकों की सामान्य जानकारी के लिए है। कृपया किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन पर काम करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच करें एवं नियम शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!