MPPSC NEWS- 9 उम्मीदवारों के बैंक खाते गलत, फिर से जानकारी मांगी

इंदौर
। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर ने State Service & State Forest Service Exam 2019 के उन नौ उम्मीदवारों के बैंक खातों की जानकारी पैसे मांगी है जिन्होंने प्राविधिक उत्तर कुंजी में आपत्ति दर्ज कराई थी और उनकी आपत्ति सही पाई गई। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के आयोजन के पश्चात प्राविधिक उत्तर कुंजी प्रकाशित करते हुए अभ्यर्थियों से सात दिवस में ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। आपत्ति सही पाए जाने पर शुल्क वापस किए जाने का प्रावधान है। परीक्षार्थियों द्वारा उनके प्रदत बैंक खातों में राशि वापस कर दी गई है परंतु 9 परीक्षार्थियों द्वारा जो बैंक खाते दर्ज किए गए उनमें शुल्क ट्रांसफर नहीं हुआ। अतः निर्धारित प्रारूप पर दोबारा से जानकारी मांगी गई है। 

उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं, अंकुर जैन ग्वालियर, सुभादा रत्नेरा बालाघाट, प्रिंस भालाधारे जबलपुर, हिमांशु द्विवेदी इंदौर, राधा मुद्गल ग्वालियर, अजय सिंह श्रद्धाना इंदौर, स्वेता दुबे झांसी, अलका वैश्वार होशंगाबाद, एवं अबरण सिंह कुशवाह भिंड। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!