मध्य प्रदेश मौसम- शाहगंज में ओले गिरे, कई इलाकों में आंधी बारिश- MP WEATHER REPORT

भोपाल
। जैसा कि पूर्वानुमान घोषित किया गया था मध्य प्रदेश के कई इलाकों का मौसम बदल गया। सीहोर के शाहगंज इलाके में ओले गिरे। नर्मदा पुरम में आंधी और बारिश के कारण गेहूं खराब हो गया। इसके अलावा भी कई जिलों में आंधी और पानी के समाचार आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में कहां मौसम बदला, कितनी बारिश हुई

  • भोपाल में बादल छाए रहे लेकिन तापमान कम नहीं हुआ। 
  • ग्वालियर में रविवार की शाम को बादल छा गए। 
  • पचमढ़ी में तेज आंधी और बारिश हुई। पुलिस ट्रेनिंग कैंप के सामने का पुराना पेड़ गिर गया। 
  • सागर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। बिहरा गांव में तेज बारिश हुई। 
  • सीहोर के शाहगंज इलाके में ओले गिरे। जिले में कई जगह बारिश हुई। 
  • नर्मदा पुरम में बाबई सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। खुले में रखा गेहूं भीग गया। 
  • मुरैना में तेज आंधी के कारण नदी पर बना अस्थाई पुल उड़ गया। एक नाव में सवार 50 यात्री नदी में फंस गए। उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया।
  • गुना में रात के समय अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी हुई।
  • सीधी जिले के कई इलाकों में तेज आंधी बारिश, और कुछ चित्रों में ओलावृष्टि।
  • भिंड में पहले आंधी आई पर बारिश, बिजली का तार टूट गया, सारी रात ब्लैकआउट।

मध्यप्रदेश के आसमान में चारों तरफ की हवाओं का टकराव

दरअसल मध्यप्रदेश के आसमान में चारों तरफ की हवाओं का टकराव हो रहा है। पाकिस्तान का पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर से होते हुए मध्य प्रदेश के आसमान तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में एक चक्रवात बना जिसकी हवा मध्य प्रदेश तक आ गई है। लक्ष्यदीप से एक ट्रफ लाइन बन रही है जो छत्तीसगढ़ के दक्षिण तक जा रही है। यह ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश के आसमान से गुजर रही है (ट्रफ लाइन में हमेशा पानी वाले बादल होते हैं।) और राजस्थान की गर्म हवाओं का तो हक बनता है। वह मध्यप्रदेश में पूरी ताकत से तापमान बढ़ा रही हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!