MP karmchari news- 6 मई की सरकारी छुट्टी घोषित

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 8 मई शुक्रवार को शंकराचार्य जयंती के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही एकात्म दिवस, दार्शनिक दिवस को भी सम्मिलित किया गया है। 

दिनांक 6 मई 2022 को शुक्रवार है। यदि कर्मचारी 6 मई को ऐच्छिक अवकाश लेता है तो 7 मई शनिवार और 8 मई रविवार की छुट्टी रहेगी। इस प्रकार उसे छुट्टी के लिए 3 दिन मिल जाते हैं। स्कूलों की छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं। कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा परिणाम भी आ चुके हैं। अतः इन छुट्टियों का पर्यटन के लिए उपयोग किया जा सकता है। 

सन 2022 में कुल 19 सरकारी छुट्टियां घोषित की गई है एवं 60 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। यह अवकाश सरकारी कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक होते हैं। इनमें से कोई तीन का चयन कर्मचारी स्वतंत्रता पूर्वक कर सकते हैं। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.