इंदाैर। इंदाैर में विजय नगर टीआइ तहजीब काजी और खजराना टीआइ काे सुनसान सड़क पर दाैड़ते देख वहां से गुजरने वाले लाेग हैरान रह गए। किसी काे समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या हाे रहा है। एक टीआइ वर्दी में दाैड़ रहे थे, जबकि दूसरे ट्रैक सूट में थे।
लाेगाें ने साेचा कि शायद कुछ हुआ है, लेकिन जब उनके पीछे काेई दिखाई नहीं दिया ताे समझ आ गया कि काेई घटना नहीं हुई बल्कि दाे पुलिस के जवानाें के बीच का फिटनेस चैलेंज है। दाेनाें टीआइ के बीच हुई रेस में खरजाना टीआइ दिनेश वर्मा ने बाजी मारी।
वहां से गुजरने वाले लाेगाें ने इसका वीडियाे भी बनाया, जाे इन दिनाें तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है। दाेनाें ही टीआइ अपने फिटनेस काे लेकर खासे अलर्ट रहते हैं, कड़ी ड्यूटी के बाद भी वह शरीर काे दुरूस्त रखने के लिए समय निकालना नहीं भूलते हैं।