ग्वालियर। गेंडे वाली रोड ग्वालियर की सबसे पुरानी सड़कों में से एक है। इसकी हालत ऐसी है कि इसका नाम आते ही लोग वैकल्पिक मार्ग खोजने लगते हैं लेकिन यही सड़क अब स्मार्ट रोड बनने जा रही है। स्मार्ट सिटी द्वारा 3 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से 1.8 किलोमीटर लम्बी सीमेंट-कंक्रीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को स्मार्ट सड़क का भूमिपूजन किया। स्मार्ट सिटी द्वारा गेंडे वाली सड़क पर निर्मित की जा रही सड़क के बन जाने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा होगी। वहीं बरसात के दिनों में भी आवागमन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण कर जल भराव की स्थिति से भी निजात मिलेगी। इस सड़क के बन जाने से शिंदे की छावनी, लक्ष्मीगंज, बहोड़ापुर सहित अन्य समीप के क्षेत्रों को सुचारू आवागमन की सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था में भी राहत होगी।