Madhya Pradesh Public Service Commission, Indore द्वारा एक संशोधित सूचना पत्र जारी किया गया है। जो डीएसपी रेडियो। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा और दंत शल्य चिकित्सक भर्ती परीक्षा के बारे में है।
MPPSC DSP (Radio), State Engineering Service Exam and Dental Surgeon Exam
संशोधित सूचना पत्र क्रमांक 02/05/2021 दिनांक 18 अप्रैल 2022 DSP (Radio) Examination 2021 - Information Regarding Exam Postponement Dated 18/04/2022 and Information regarding the conduct of Offline examination - State Engineering Service Exam 2021 & Dental Surgeon Exam 2022 के अनुसार:-
MPPSC INDORE ने स्थिति स्पष्ट की
उप पुलिस अधीक्षक रेडियो परीक्षा 2021 के विज्ञापित पदों हेतु निर्धारित परीक्षा दिनांक 22 मई 2022 के स्थान पर नवीन परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 एवं दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु दिनांक 22 मई 2022 को पूर्व में घोषित सभी परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर आधारित परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 17 मई 2022 को जारी किए जाएंगे। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.