MP ROJGAR SAMACHAR- 10वीं पास हेतु खाद-बीज की दुकान के लाइसेंस वाले कोर्स में एडमिशन

भोपाल।
उप संचालक सह परियोजना संचालक "आत्मा" जिला भोपाल ने बताया है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन "आत्मा" द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं एवं युवाओं के लिये देसी कोर्स (Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers (DAESI) का चतुर्थ बैच प्रारंभ किया जाना है। 

इस कोर्स के लिए ऐसे युवा जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल है, वो कोर्स के उपरांत लाइसेंस के लिये पात्र हो जायेगें एवं अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। ऐसे कृषि आदान विक्रेता जो कृषि एवं रसायन विज्ञान में स्नातक नहीं है, उनके लिये यह कोर्स अनिवार्य है जिससे उनको व्यवसाय के लिए लाइसेंस की पात्रता बनी रहे और व्यवसाय सुचारू रूप से कर सकें।

उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित शुल्क एवं आवेदन कार्यालय परियोजना संचालक " आत्मा जिला भोपाल में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। "प्रथम आओ प्रथम पाओ " के आधार पर 40 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर बैच प्रारंभ कराया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी / विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक " आत्मा " से सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!