MP government jobs- CHO और कंप्यूटर ऑपरेटर की वैकेंसी, आयुष संचालनालय का जॉब नोटिफिकेशन

मध्यप्रदेश में पहली बार आयुष डॉक्टरों को कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) बनने का मौका दिया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयुष विभाग ने 323 आयुष CHO एवं 62 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 है। 

Government jobs for BAMS doctors

कैंडिडेट्स एमपी ऑनलाइन के माध्यम से इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयुष सीएचओ आयुर्वेद की सबसे अधिक 276 रिक्त पद भरे जाएंगे तथा आयुष सीएचओ (होम्योपैथी) के 39 और आयुष सीएचओ (यूनानी) के 08 पदों पर  आवेदन किया जा सकेगा। जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के 62 पद रिक्त हैं। 

Madhya Pradesh community health officer recruitment- T&C

1.इन पदों पर वही कैंडीडेट्स आवेदन कर पाएंगे जिनकी आवेदन कर पाएंगे जिनकी आयु सीमा 1 जनवरी 2022 तक 21 से 40 वर्ष के बीच हो। 
2.आयुर्वेद सीएचओ के लिए बीएएमएस की योग्यता प्राप्त होना जरूरी है। 
3. 8 अप्रैल 2022 से पहले इंटर्नशिप कंप्लीट होनी चाहिए। 
4.मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में स्थाई पंजीयन होना जरूरी है। 

MP government ayush data entry operator vacancy T&C

विधि द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक / बीटेक( सीएस / आईटी/ डीसीए / बीएससी - आईटी में स्नातक उपाधि या विधि द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक उपाधि के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट (डीसीए/ पीजीडीसीए) अनिवार्य है। 
  

Madhya Pradesh government computer operator recruitment eligibility

1. सरकारी/ पीएसयू या प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के संगठनों में सार्वजनिक कार्य में अंग्रेजी/ हिंदी टाइपिंग /एमएस ऑफिस(एमएस वर्ड/ एक्सल/ पावरप्वाइंट /गूगल फॉर्म/ गूगल शीट )कार्य कर अनुभवी अभ्यर्थियों अनुभवी अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।  
2. आयुष विभाग में कार्यरत अनुभव आधारित अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी ।  
3.सीपीसीटी उतीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!