MP College news- बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री बिना मान्यता की दी जा रही है

मध्य प्रदेश में सन 2011 से सभी निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बीएससी एग्रीकल्चर की कोर्स डिग्री करवाई जा रही है जो कि बिना आईसीआर (ICAR) की मान्यता के संचालित हो रही है। 

इस प्रकार की डिग्री की भारत में कोई मान्यता नहीं है। केंद्रीय सेवाओं में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इस तरह की डिग्री को एक सामान्य सर्टिफिकेट की तरह कंसीडर किया जाता है। मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा किसी भी यूनिवर्सिटी पर कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है और मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

नियमानुसार मध्यप्रदेश में बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री कोर्स में एडमिशन बंद हो जाने चाहिए या फिर इस कोर्स को संचालित करने वाले सभी कॉलेजों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा affiliated करवाया जाना चाहिए।  DEEPNARAYAN SAHU

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!