भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं के परिणाम की तारीख घोषित कर दी गई है। अब तक माना जा रहा था कि मूल्यांकन के कार्य में गड़बड़ी के कारण परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया है कि 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं का परिणाम एक ही दिन दोपहर 1:00 बजे घोषित किया जाएगा। इनके साथ साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।।
उल्लेखनीय है कि इस साल कक्षा 10 में 1050000 और कक्षा 12 में 950000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस प्रकार दिनांक 29 अप्रैल 2022 को एक साथ 2000000 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in और मोबाइल एप डाउनलोड करके भी परिणाम देख सकेंगे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट से पहले या रिजल्ट के बाद विद्यार्थी मनोवैज्ञानिकों से परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें:- ☎️ 1800 233 0175
वेबसाइट जिन पर परिणाम उपलब्ध रहेगा-
http://mpresults.nic.in
https://mpbse.mponline.gov.in
http://mpbse.nic.in