भोपाल। मॉडल स्कूलों में कक्षा 6वीं का संचालन प्रारंभ किया गया है। नवोदय विद्यालय तथा सैनिक स्कूलों की तरह कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था की गई है।
मॉडल स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये जहां स्वीकृत सीट से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं, वहां स्थानीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन करते हुये मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जायेगा और जहां आवेदन पत्रों की संख्या निर्धारित सीट संख्या के बराबर या कम है, वहां सीधे प्रवेश दिये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं।
इसके साथ ही मॉडल स्कूलों में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कक्षा 6वीं में स्थानीय विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिये जाने के लिये कहा गया है, जिससे विद्यार्थियों को अधिक दूरी तक आवागमन नहीं करना पड़े। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।