भोपाल। दुश्मनों से भारत की रक्षा और आम नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा एवं शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए व्यापारियों से GST संग्रहित करने वाले दो अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की काफी किरकिरी हुई। इस घटनाक्रम के तत्काल बाद भोपाल हेड क्वार्टर और ग्वालियर बेंच में 10 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें आठ अधीक्षक और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं।
CGST अधीक्षकों के खिलाफ CBI की कार्रवाई की गंभीरता समझिए
पिछले दिनों सीबीआई ने सीजीएसटी के प्रिवेंटिव विंग के दो अधीक्षकों अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना के खिलाफ मामले दर्ज किए। अंकुर खंडेलवाल को पकड़ा और दावा किया कि वह ₹200000 रिश्वत ले रहा था। घटना के समय चेतन सक्सेना भी मौजूद था परंतु सीबीआई की टीम की कार्रवाई होते ही वह भाग गया था। रिश्वत की वसूली के लिए एक व्यापारी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाल दी गई थी। कुल मिलाकर पद और कानून का दुरुपयोग किया जा रहा था। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि प्रिवेंटिव विंग में उन्हीं अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है जिनकी इमानदारी पर डिपार्टमेंट के शीर्ष अधिकारियों को पूरा विश्वास हो।
CGST मध्य प्रदेश ट्रांसफर लिस्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घटित हुए इस शर्मनाक घटनाक्रम के बाद केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने 10 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें आठ अधीक्षक और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं। ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार है:-
CGST अधीक्षकों की तबादला सूची
- सुमित मित्रा लीगल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच
- प्रसून मित्तल टेक्निकल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच
- संजय गोयल प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच
- अनिल भोकरे प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच
- मधु कुमार प्रीवेंटिव ब्रांच से विजिलेंस ब्रांच
- मनोज ठाकुर प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच
- देवेश भट्ट प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच
- कौशिक देव टेक्निकल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच
- आकाश गीत त्रिपाठी रिव्यू ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच
- अरुण कुमार प्रीवेंटिव ब्रांच से रिव्यू ब्रांच
- प्राची गोयल प्रीवेंटिव ब्रांच से एडजडिकेशन ब्रांच
- आदित्य सिंह प्रीवेंटिव ब्रांच से स्पेशल सेल
CGST इंस्पेक्टरों की तबादला सूची
- तौसीफ मोहम्मद स्टैटिक्स ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच
- योगेश शर्मा विजिलेंस ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच
- बताया गया है कि प्रीवेंटिव ब्रांच से चार्ज इंस्पेक्टर हटाए गए हैं
चीफ कमिश्नर ऑफिस से एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार को प्रीवेंटिव विंग में भेजा गया है. इंदौर वाली कस्टम यूनिट से डिप्टी कमिश्नर पराग अग्रवाल को प्रीवेंटिव विंग का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.