BU BHOPAL NEWS- प्रोफेसर नकलची निकले, पीएचडी की परीक्षा में JU का पेपर कॉपी पेस्ट किया

Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal.
 यह एक बड़ी खबर है। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को गहरा दाग लगा है। पीएचडी-2022 जैसी परीक्षा में पेपर बनाने वाला प्रोफेसर नकलची निकला। उसने जीवाजी यूनिवर्सिटी का 1 साल पुराना फिजिक्स का पेपर कॉपी पेस्ट कर दिया। क्वेश्चन नंबर 51 से 100 तक सब कुछ कॉपी पेस्ट है।

फिजिक्स, साइकोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी के पेपर नकल करके बनाए हैं

सिर्फ फिजिक्स में ही नहीं साइकोलॉजी ,बायोटेक्नोलॉजी में भी यही हुआ है। किसी पेपर  में 19 प्रश्न तो किसी में 10 प्रश्न कॉपी किए गए हैं। जो प्रश्न किसी यूनिवर्सिटी के पेपर से मेल नहीं खा रहे हैं, वे आउट ऑफ सिलेबस हैं। छात्रों ने इस मामले में BU मैनेजमेंट से शिकायत की थी परंतु अपनी गड़बड़ी की जांच खुद कैसे करें। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई।

MP EDUCATION NEWS- पीएचडी के पेपर में गड़बड़ी बहुत गंभीर विषय है

गौरतलब है कि पीएचडी के लिए हर विभाग के चेयरमैन और डीन सब्जेक्ट एक्सपर्ट का एक पैनल बनाकर वीसी के पास भेजते हैं। वीसी और रजिस्ट्रार की सहमति के बाद गोपनीय शाखा द्वारा अलग-अलग शिक्षकों को पीएचडी के पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाती है। यह काफी गंभीर मामला है। शैलेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा ने कहा है कि हम इसकी पूरी जांच करवाएंगे और वेरिफिकेशन भी करेंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

MA, MSC और BSC की EXAM DATE

बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से एमए थर्ड सेमेस्टर की कोविड स्टूडेंट्स परीक्षा 25 अप्रैल 2022  से हमीदिया कॉलेज में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें साइकोलॉजी, संस्कृत से जुड़े विभिन्न पेपर शामिल हैं। इसी के साथ एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी एमवीएम में 25 अप्रैल से होगी। जो कि जूलॉजी विषय के लिए होगी। जबकि बीएससी थर्ड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का पेपर सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 22 अप्रैल 2022 को होगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!