भोपाल। गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट निवारण के लिये पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने के लिए जिला पेयजल सूखा राहत प्रकोष्ठ बनाया गया है।
पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए उपखंड मुख्यालयों बैरसिया एवं फंदा में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। फंदा विकासखंड के कंट्रोल रूम में प्रकोष्ठ प्रभारी अनुरेखक श्रीमती मंजू श्रीवास्तव को मोबाइल नम्बर 7415551948 पर प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मानचित्रकार श्री व्ही.के. तिवारी को मोबाइल नम्बर 9755056695 पर दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं प्रयोगशाला सहायक श्री राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को मोबाइल नम्बर 8982585723 पर अवकाश दिवस में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक पेयजल समस्या की सूचना दी जा सकती है।
बैरसिया विकासखंड के कंट्रोल रूम में प्रकोष्ठ प्रभारी हैण्डपंप तकनीशियन श्री आर.एस ठाकुर को मोबाइल नम्बर 9993949112 पर प्रति सोमवार एवं मंगलवार प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, हैल्पर श्री ताहिर उद्दीन को मोबाइल नम्बर 7049623425 पर सोमवार एवं मंगलवार दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक, हैण्डपंप तकनीशियन श्री संदीप भारतीय को मोबाइल नम्बर 9406924982 पर प्रति बुधवार से शुक्रवार प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सहायक मैकेनिक श्री रमेश साहू को मोबाइल नम्बर 9981904666 पर बुधवार से शुक्रवार दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीशियन श्री राजेन्द्र यादव को मोबाइल नम्बर 9755336112 पर एवं हेल्पर श्री गोरेलाल मरावी को मोबाइल नम्बर 9752908844 पर शनिवार, रविवार एवं अवकाश दिवस में प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक सूचना दी जा सकती है।
समय-सीमा में निवारण न होने पर करें भोपाल कार्यालय में शिकायत
शिकायत का निवारण 3 दिवस में नहीं होने पर खंड स्तरीय कार्यालय भोपाल में शिकायत की जा सकेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड भोपाल में प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक ग्रेड-2, श्री सकन मालवीय को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, समयपाल श्री निशांत श्रीवास्तव को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक, समयपाल श्री हनीफ खान को अवकाश के दिनों में कार्यालय के दूरभाष क्रमांक - 0755-4903088 पर सूचना दी जा सकेगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।