अजय कटेसरिया पूर्व सतना कलेक्टर को शासन का आरोप पत्र, 40 एकड़ जमीन का मामला - MP NEWS

भोपाल
। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी अजय कटेसरिया को मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोप पत्र देते हुए 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। मामला सतना जिले में 40 एकड़ जमीन से जुड़ा हुआ है। 

अजय कटेसरिया आईएएस उस समय सतना की कलेक्टर थे। अजय कटेसरिया आईएएस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सन 2021 और 22 के दौरान सरकारी एवं नजूल की 40 एकड़ जमीन को निजी लोगों के नाम ट्रांसफर कर दिया। 

कटेसरिया को दी चार्जशीट में चार मामलों का जिक्र

राम विशाल व अन्य, श्यामलाल, रामपाल, रामस्वरूप और खेलौना के नाम चित्रकूट तहसील मझगवां की कुल भूमि 36 एकड़ सरकारी जमीन कर दी गई। दस्तावेजों में सरकारी जमीन शब्द को विलोपित कर दिया। 

आरजी क्रमांक 238/3/3 के अंश रकबा 0.60 एकड़ जमीन जो राजस्व में नजूल के रूप दर्ज है। इसे अर्जुन भाई व अन्य कृष्ण नगर कालोनी निवासी कोलगंवा के नाम कर दी। आरजी क्रमांक 136/1 की रकबा 32,175 वर्ग फीट एवं आराजी नंबर 137 की रकबा 12,400 वर्ग फीट जमीन वर्तमान में शासकीय नजूल में दर्ज है। इसे अनुराग कुमार मलैया के पक्ष में कर दी। 

कोलगवां के गांव सोनौरा चैक छतैली, तहसील रघुराजनगर में भूमि सर्वे क्रमांक 91/ 6/ 8/1 की रकबा 0.607 हैक्टेयर एवं भूमि सर्व क्रमांक 91/6/8/2 की रकबा 0.020 हैक्टेयर यानी 0.89 हैक्टेयर जमीन। इस जमीन को सुनीता चौधरी एवं महेश कुमार कापड़ी के पक्ष में कर दी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!