TATA ALTROZ CAR एक्सीडेंट में 2 टुकड़े हो गए, 3 की मौत दो घायल - Madhyapradesh news

भोपाल
। मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र में टाटा की अल्टरोज कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के कारण कार के दो टुकड़े हो गए। कार में सवार 3 यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। 

रीवा अमरकंटक मार्ग- करौंदी तिराहे पर एक्सीडेंट

प्राथमिक सूचना के अनुसार घटना रीवा अमरकंटक मार्ग में राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे पर हुई है। बताया गया है कि टाटा अल्टरोज कार तेज गति से आई और ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। एक पेड़ से जा टकराई जिसके कारण उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद कार के दो टुकड़े हो गए।

अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार का एक्सीडेंट

आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि सभी लोग अनूपपुर के रहने वाले हैं। नई कार खरीदी थी और पूजा करने के लिए अमरकंटक जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!